IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. फैंस और फ्रेंचाइजियां ही नहीं खिलाड़ी भी इसके लिए काफी उत्साहित हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान नाथन लॉयन और ऋषभ पंत भी आईपीएल नीलामी के बारे में बात करते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि दोनों के बीच आखिर क्या बात हो रही थी.
ऋषभ पंत का वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का खुमार हर तरफ है. इस बार की नीलामी बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे 12 मार्की प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच के दौरान कंगारू स्पिनर और ऋषभ पंत के बीच नीलामी को लेकर बातचीत हुई.
नाथन लॉयन ने पंत से पूछा- मेगा ऑक्शन में आप कहां जा रहे हैं? हालांकि, जवाब में पंत ने कहा- मुझे कोई आइडिया नहीं है. इन दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऋषभ पंत पर लगेगी बड़ी बोली
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. लेकिन, इस खिलाड़ी को अगर 25 से 30 करोड़ की रकम मिल जाए, तो किसी को हैरानी नहीं होगी. जी हां, पंत नीलामी में शामिल सबसे डिमांडिंग प्लेयर हैं. उन्हें खरीदने वाली टीम को एक विस्फोटक बल्लेबाज, तेजतर्रार विकेटकीपर और कैप्टेंसी ऑप्शन भी मिलेगा. इसलिए कोई भी टीम इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए जान झोंकती दिखेंगी.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन का बदला टाइम
एक ओर जहां 24 और 25 नवंबर को नीलामी होने वाली है. वहीं, आज यानी 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है. अब 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी और पर्थ टेस्ट मैच की टाइमिंग क्लैश कर रही थी. इसी वजह से IPL 2025 मेगा ऑक्शन की टाइमिंग को बदला गया है. अब नीलामी 3 बजे नहीं बल्कि दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन का बदल गया टाइम, दोपहर 3 बजे नहीं बल्कि इतने बजे शुरू होगी नीलामी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल 2025, BCCI बढ़ाएगा मैचों की संख्या!