MI vs GT: आईपीएल 2025 में 6 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टक्कर होने वाली है. मुंबई की टीम पिछले 6 मैच जीतकर आ रही है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच माहेला जयवर्धने ने टीम के कॉम्बिनेशन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई अहम बदलाव की दरकार होगी, तो वह किया जाएगा. साथ ही जयवर्धने ने फॉर्म से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों को बैक किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs GT मैच के बाद बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरण, जीत से इस टीम को होगा अधिक फायदा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, गुजरात के खिलाफ बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान