Mumbai Indians Won SA20 Trophy: मुंबई इंडियंस का एक बार फिर बोलबाला देखने को मिला, जब उन्होंने SA20 लीग के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली. मुंबई को इस खिताबी जीत के लिए करोड़ों रुपये की प्राइज मनी मिली.
मुंबई इंडियंस ने जीती 11वीं ट्रॉफी
2008 में शुरू हुई आईपीएल की तर्ज पर अब दुनियाभर में टी-20 लीग खेली जाती हैं. जहां, आईपीएल के कई मालिकों ने फ्रेंचाइजी खरीदी हुई हैं. SA20 लीग में मुंबई इंडियंस ने भी हिस्सा लिया, जहां मुंबई इंडियंस ने खिताबी जीत दर्ज की. आपको बता दें, ये मुंबई की कुल 11वीं ट्रॉफी रही. जी हां, MI दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीगों में ना केवल हिस्सा ले रही है बल्कि खिताबी जीत भी दर्ज कर रही है. जहां, 5 ट्रॉफी IPL में जीती है, 2 चैंपियंस लीग, 1 WPL, 1 MLC और IAT में जीती है.
फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न को दी मात
MI केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न के बीच खेले गए मुकाबले में राशिद खान की कप्तानी में जीत दर्ज की. MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/8 रन बोर्ड पर लगाए. देखा जाए तो ग्रैंड फिनाले में मुंबई के किसी भी बल्लेबाज ने फिफ्टी भी नहीं लगाई, लेकिन टीम प्रदर्शन के चलते ये टीम 182 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही. MI के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 105 पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह मुंबई ने 76 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
प्राइज मनी में मिले कितने करोड़ रुपये?
SA20 लीग की चैंपियन टीम MI केपटाउन पर पैसों की बारिश हुई. साउथ अफ्रीकी मुद्रा में 34 मिलियन रैंड मिले होंगे, जो भारतीय रुपये में 16 करोड़ 20 लाख रुपये के बराबर है. वहीं उपविजेता रही सनराइजर्स ईस्टर्न को 7.75 करोड़ रुपये मिले होंगे.
तीसरे नंबर वाली टीम को करीब 4.24 करोड़ रुपये और चौथे नंबर वाली टीम को 3.74 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. यानी कुल मिलाकर इस लीग में 70 मिलियन रैंड यानी करीब 33.36 करोड़ रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए कैसा है मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक? मिचेल सैंटनर को मिलेगा अफगानी स्पिनर का साथ