IPL 2025: पंजाब किंग्स से अब क्वलीफायर-2 में भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वलीफायर-2 में जगह बना ली है. अब मुंबई की भिड़ंत क्वलीफायर-2 में पंजाब किंग्स से होगी.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वलीफायर-2 में जगह बना ली है. अब मुंबई की भिड़ंत क्वलीफायर-2 में पंजाब किंग्स से होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
PBKS vs MI IPL 2025 Qualifier 2

IPL 2025: पंजाब किंग्स से अब क्वलीफायर-2 में भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, गुजरात की टीम टूर्नामेंट से बाहर (Image Source- Social Media )

IPL 2025: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वलीफायर-2 (Qualifier 2) में जगह बना ली है. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस दूसरे क्वालीफायर मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से भिड़ेगी.

Advertisment

GT vs MI मैच का हाल

गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 228 रन बनाया था. जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 81 रनों की पारी खेली थी. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव 33 रन, तिलक वर्मा 25 रन और हार्दिक पांड्या ने 22 रनों का योगदान दिया.

गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने 80 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर और 44 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 24 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए. रिचर्ड ग्लीसन, जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार को 1-1 सफलता मिली.

आईपीएल 2025 से बाहर हुई गुजरात टाइटंस

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस एलिमिनेटर मैच में हार के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 से अब बाहर हो गई है. गुजरात का IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन रहा, लेकिन टीम पहले प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह नहीं बना पाई. अब एलिमिनेटर में भी हार गई है.

पंजाब किंग्स से क्वलीफायर-2 में होगा मुंबई इंडियंस का सामना

IPL 2025 के क्वलीफायर मैच में अब पंजाब किंग्स और मुंबई की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम जितेगी वो आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेलेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम क्वलीफायर मैच में पंजाब किंग्स को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. अब देखना मजेदार होगा कि आईपीएल 2025 के फाइनल में RCB का सामना PBKS या फिर MI किससे होती है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जहां खेला जाना है आईपीएल 2025 का फाइनल वहां कैसा है RCB का रिकॉर्ड? जानकर फैंस को नहीं होगी खुशी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में जड़ दिया तिहरा शतक, बने आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी

IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi indian premier league Gujarat Titans GT vs MI Qualifier 2 IPL 2025 Eliminator
      
Advertisment