IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अच्छी खरीददारी की और मजबूत टीम तैयार कर ली है. खासतौर पर टीम का पेस अटैक खतरनाक दिख रहा है, लेकिन नीलामी के दौरान इस टीम से एक ऐसी गलती हो गई है, जिसका खामियाजा उसे आगामी सीजन में भुगतना पड़ सकता है. यकीन मानिए मुंबई से इस तरह की गलती की फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की होगी.
मुंबई इंडियंस ने नहीं खरीदा क्वालिटी स्पिनर
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और नीलामी से भी एक से बढ़कर एक बड़े मैच विनर्स खरीदकर स्क्वाड को स्टॉन्ग बनाया है. लेकिन, अगर आप टीम पर गौर करें, तो इनके पास कोई भारतीय अनुभवी स्पिनर नहीं है. टीम ने मिचेल सेंटनर को खरीदा है, जो अच्छे स्पिनर तो हैं, लेकिन जाहिर तौर पर वह एक विदेशी हैं और भारतीय पिचों पर संघर्ष कर सकते हैं.
इनके अलावा कोई भी नाम ऐसा नहीं दिखता, तो विपक्षी बल्लेबाजों में खौफ पैदा करे. मुंबई इंडियंस चाहती, तो युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी और क्वालिटी स्पिनर के पीछे जा सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. ऐसे में अब IPL 2025 सीजन में मुंबई की टीम को स्पिनर की कमी खल सकती है.
पेस अटैक है खतरनाक
मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्हें इस टीम ने 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. लेकिन, नीलामी से उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को भी खरीदा है, जो यकीनन उनके पेस अटैक को मजबूत करेंगे. ये तेज गेंदबाजी तिकड़ी किसी भी बल्लेबाज के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसा लगता है कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई ने पेस अटैक को मजबूत करने पर अधिक फोकस किया, जिसके चक्कर में वह स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत नहीं कर पाए.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR से नीलामी में हुई सबसे बड़ी गलती, 12.50 करोड़ में खरीदा धोखेबाज विदेशी खिलाड़ी!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ही बनेगी इस बार चैंपियन, टीम में पहुंच गया है CSK का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी