IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने अच्छी स्ट्रैटजी के साथ शॉपिंग की और ढ़ेरों मैच विनर्स खरीदे. इसी दौरान MI ने चेन्नई सुपर किंग्स का एक मैच विनर प्लेयर भी खरीद लिया, जो अब अपकमिंग सीजन में उन्हें चैंपियन बना सकता है. वहीं, दूसरी ओर यकीनन CSK अपने उस प्लेयर को अगले सीजन काफी मिस करने वाली है.
CSK का मैच विनर हुआ मुंबई इंडियंस में शामिल
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने तेज गेंदबाज दीपक चाहर को रिलीज कर दिया था. जहां, मुंबई इंडियंस ने 9 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च करके उसे अपने साथ जोड़ लिया है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि दीपक एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और अब वह मुंबई इंडियंस के पेस अटैक को मजबूत करते दिखेंगे.
Deepak Chahar के आंकड़े
दीपक चाहर ने अब तक आईपीएल में 81 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.84 के औसत से 77 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल भी लिए हैं. दीपक पावर प्ले में काफी कारगर साबित होते हैं. अक्सर देखा गया है कि वह CSK के लिए पावर प्ले में कुछ विकेट निकालकर सामने वाली टीम को बैकफुट पर धकेल देते हैं. इस गेंदबाज ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि एमएस धोनी ने ही उन्हें पावर प्ले का गेंदबाज बनाया.
मुंबई इंडियंस का पेस अटैक हुआ और मजबूत
मुंबई के पास पहले से ही पेस अटैक को लीड करने वाले जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्हें टीम ने सबसे बड़ी कीमत देकर यानी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं, नीलामी से उन्होंने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और भारत के दीपक चाहरको खरीदकर अपने साथ जोड़ा. इन तीनों के अलावा टीम के कप्तान हाहर्दिक पांड्या भी अपनी तेज गेंदबाजी से टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लान बनाकर धाकड़ स्पिनर्स को खरीदा, इन 3 टीमों के पास हैं सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी
ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल में किसने लगाया है सबसे तेज शतक, विराट रोहित नहीं, इस विदेशी के नाम है रिकॉर्ड