IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन अब ये टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने लगातार 5 मैच जीत लिए हैं और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है. यदि मुंबई ऐसा ही प्रदर्शन करती रही, तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. तो आइए आपको बताते हैं कि अब मुंबई को टॉप-4 में क्वालीफाई करने के लिए कितने अंकों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस का बेहतरीन प्रदर्शन
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को शुरुआत में लगातार हार मिल रही थी. लेकिन, अब हार्दिक पांड्या की टीम ने लय हासिल कर ली है और लगातार 5 मैच जीत चुकी है. MI ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते हैं और 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. नतीजन, 12 अंकों के साथ मुंबई अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है.
10 टीमों वाले आईपीएल में हमने बीते सीजनों में देखा है कि 14 अंक के साथ भी चौथे नंबर पर रहते हुए टीमों ने क्वालीफाई किया है. मगर, यदि टीम 16 अंक हासिल कर लेती है, तो काफी हद तक उसका टॉप-4 में पहुंचना तय हो जाता है. मुंबई को अभी 4 लीग मैच खेलने हैं. इसमें यदि हार्दिक पांड्या की टीम 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल कर लेती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी हद तक तय हो जाएगा. इसलिए ये कहा जा सकता है कि 2 जीत मुंबई की प्लेऑफ में सीट रिजर्व कर सकती हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए बना खिताबी जीत का संयोग
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस लगातार 5 मैच जीत चुकी है. वहीं, आईपीएल इतिहास में जब-जब मुंबई इंडियंस ने लगातार 5 लीग मैच जीते हैं, तब-तब उसने ट्रॉफी भी उठाई है. ये एक बार नहीं बल्कि 4 बार हो चुका है.
इससे पहले 2010, 2013, 2015 और 2020 में MI ने जब-जब एक सीजन में लगातार 5 लीग मैच जीते, तब-तब चैंपियन भी बनी थी. ऐसे में एक बार फिर मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'मेरा बेटा कोई एंटरटेनमेंट की चीज नहीं है', जसप्रीत बुमराह की Wife ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
ये भी पढ़ें: IPL के बीच रोमांटिक हुईं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, पति के साथ शेयर की क्लोज फोटो