'मेरा बेटा कोई एंटरटेनमेंट की चीज नहीं है', जसप्रीत बुमराह की Wife ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

IPL 2025 के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर उनके बेटे पर कमेंट करने वालों को करारा जवाब दिया है.

IPL 2025 के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर उनके बेटे पर कमेंट करने वालों को करारा जवाब दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah wife Sanjana Ganesan shuts down trolls mocking Baby Angad says our-son-not-a-topic-for-your-entertainment

jasprit bumrah wife Sanjana Ganesan shuts down trolls mocking Baby Angad says our-son-not-a-topic-for-your-entertainment Photograph: (social media)

Sanjana Ganesan On Jasprit Bumrah Wife: रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया, जहां जसप्रीत बुमराह को सपोर्ट करने के लिए उनकी फैमिली यानि वाइफ संजना गणेशन और बेटा अंगद भी पहुंचे. मगर, फिर सोशल मीडिया पर अंगद को लेकर भद्दे कमेंट्स देखने को मिले, जिसमें कई यूजर्स बच्चे के चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशंस का मजाक उड़ा रहे थे. ये देखकर संजना चुप नहीं रहीं और उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

Advertisment

संजना गणेशन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं. रविवार को मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में वह पति जसप्रीत बुमराह को चियर करने के लिए स्टेडियम पहुंचीं, जहां उनका बेटा अंगद भी साथ नजर आया. कैमरे पर अंगद के दिखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स बच्चे को ट्रोल करने लगे और भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगे. इस मामले पर संजना चुप नहीं रहीं और उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की.

संजना गणेशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए लिखा, "हमारा बेटा आपके एंटरटेनमेंट का टॉपिक नहीं है. जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं क्योंकि इंटरनेट एक घटिया जगह है. मैं अपने बच्चे को कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में लाने का मतलब अच्छी तरह से समझती हूं, लेकिन प्लीज समझें कि अंगद और मैं वहां जसप्रीत को सपोर्ट करने के लिए थे और कुछ नहीं."

गणेशन ने डेढ़ साल के अंगद के लिए "डिप्रेशन" जैसे मेंटल हेल्थ से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर कहा, "एक बच्चे को लेकर ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल इस बारे में बहुत कुछ कहता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं. यकीन मानिए ये बहुत ही बुरा है. आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपनी राय ऑनलाइन रखें."

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के इस रिकॉर्ड के बारे में जानना है जरूरी, अब तक IPL में नहीं कर पाया कोई ऐसा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मेरा पूरा सपोर्ट किया', क्रुणाल पांड्या ने इस खास शख्स को दिया मैच विनिंग प्रदर्शन का क्रेडिट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल और विराट कोहली के बीच DC vs RCB मैच में हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league sanjana ganeshan संजना गणेशन Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment