/newsnation/media/media_files/2025/04/28/jIQ5UFw6HXAD1HP1pBNh.jpg)
krunal pandya gave credit to virat kohli for his match winning knock during dc vs rcb match in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक शानदार जीत दर्ज की और अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई. आरसीबी की इस जीत के हीरो रहे क्रुणाल पांड्या, जिन्होंने 73 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अपने मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद उन्होंने क्रेडिट उस शख्स को दिया, जिसने उनका साथ दिया.
क्रुणाल पांड्या ने किसे दिया क्रेडिट?
दिल्ली कैपिटल्स के दिए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को शुरुआत अच्छी नहीं मिल पाई थी, क्योंकि टीम का स्कोर एक वक्त पर 26/3 था. मगर, फिर विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की 119 रनों की पार्टनरशिप ने मैच में आरसीबी की वापसी कराई और शानदार जीत दिलाने में मदद की. विराट 51(47) रन बनाकर आउट हो गए, मगर, क्रुणाल अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस खिताबी जीत के बाद क्रुणाल ने अपनी इस पारी का क्रेडिट विराट कोहली को दिया, जो दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट कर रहे थे.
क्रुणाल पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “जब दूसरी छोर पर विराट कोहली होते हैं, तो ये बहुत आसान हो जाता है. पहली 20 गेंदें मुझे परेशान कर रही थीं. मगर, उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया. फिर मैंने अपना जोश वापस हासिल किया. इसलिए इसका क्रेडिट मैं विराट को देता हूं."
क्रुणाल पांड्या रहे MOM
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने पहले कसी हुई गेंदबाजी की. अपने स्पेल के 4 ओवर में उन्होंने सिर्फ 28 रन दिए और 1 विकेट चटकाया. फिर जब आरसीबी बल्लेबाजी में फंसी, तो उन्होंने एक सधी हुई पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. क्रुणाल ने 47 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह वह DC vs RCB मैच में बोल्ड आर्मी की जीत के हीरो रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: केएल राहुल और विराट कोहली के बीच DC vs RCB मैच में हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ही जीत सकती है इस बार ट्रॉफी, बन गया है खास संयोग