मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का कोच

Mumbai Indians: WPL 2026 के सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी को अपनी टीम का हेड कोच बनाया है.

Mumbai Indians: WPL 2026 के सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी को अपनी टीम का हेड कोच बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kristen Beams

Kristen Beams

Mumbai Indians: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है. आगामी सीजन के शुरुआत से कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. एमआई ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को अहम जिम्मेदारी है. दरअसल मुंबई इंडियंस ने क्रिस्टन बीम्स को WPL 2026 के लिए अपना स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. 

Advertisment

मुंबई इंडियंस ने क्रिस्टन बीम्स को स्पिन बॉलिंग कोच

मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि क्रिस्टन बीम्स को टीम का स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया है. एमआई ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रिस्टन बीम्स ने कहा कि मैं यहां पहली बार कौच के तौर पर आई हूं. झूलन गोस्वामी दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और मैंने उनके खिलाफ खेला भी है. ऐसे में उनके साथ काम करने का यह एक शानदार मौका है. 

क्रिस्टन बीम्स ने आगे कहा कि यह अविश्वसनीय है कि उन्होंने बहुत लंबे समय में जीतने लायक एक टीम बनाई है. सभी को इसी बारे में बात करते हुए सुनते हैं कि इस ग्रुप के प्लेयर एक दूसरे से जुड़े हैं. यह एक परिवार है और आप इसी फैमली की हिस्सा बनना चाहते हैं. मुझे लगता है कि एक कोच के तौर पर आप यही करना चाहते हैं. एक ऐसा माहौल में जाना है जो मजबूत हो. एक ऐसी टीम से जुड़ना, जो जीतना जानती हो.

क्रिस्टन बीम्स का करियर

41 साल की क्रिस्टन बीम्स ऑस्ट्रेलिया के लिए कई वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं.वो 2017 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर थीं. उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो क्रिस्टन बीम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेलीं है. जबकि 30 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेली हैं. उन्होंने वनडे में 42 और टी20I में 20 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वो बिग बैश लीग का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें:  ये हैं साल 2025 में T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

mumbai-indians
Advertisment