WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 16 साल की खिलाड़ी पर लुटाए करोड़ों, जानें इस प्लेयर की खूबी

G Kamalini Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने WPL 2025 Auction में महज 16 साल की खिलाड़ी कमलिनी को करोड़पति बना दिया है. कमलिनी को ऑक्शन में मुंबई ने 1.60 करोड़ रुपए में खरीदा.

author-image
Roshni Singh
New Update
G kamalini WPL

मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 16 साल के खिलाड़ी पर लुटाए करोड़ों (Social Media)

G Kamalini Mumbai Indians: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक 16 साल के खिलाड़ी पर पैसों की बारिश की है. मुंबई ने तमिलनाडु की जी कमलिनी को उनके बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में खरीदा. कमलिनी का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था, लेकिन मुंबई ने उन्हें 1.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के करोड़पति बने थे. डब्ल्यूपीएल में कमलिनी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है.

Advertisment

16 साल की कमलिनी का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. वो तमिलनाडु के लिए खेलती हैं. WPL 2025 के ऑक्शन में कमलिनी पर पहली बोली मुंबई इंडियंस ने ही लगाई थी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में शामिल हो गईं. DC ने आखिरी बोली 1.50 करोड़ रुपए लगाई. वहीं आखिरी में Mumbai Indians 1.60 करोड़ रुपए की बोली लगाकर कमलिनी को खरीद लिया. 

कमलिनी में धोनी वाली क्या है खूबी

दरअसल, तमिलनाडु की खिलाड़ी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. वे भारत के लिए एक ट्राइंगुलर सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रह चुकी हैं. कमलिनी ने अंडर-19 वीमेंस मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: गाबा टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह पर की गई नस्लीय टिप्पणी, ऑस्ट्रेलिया में फिर दोहराया गया 16 साल पुराना कांड

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: '6 बजे उठो और ट्रेविस का शतक देखो, तेरा खून कब खौलेगा...', हेड के शतक पर फैंस ने रोहित शर्मा के लिए मजे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ये खिलाड़ी होगा आईपीएल 2025 का सबसे युवा कप्तान, एक ही सीजन में जड़ दिया था 3 शतक

WPL 2025 Auction G kamalini mumbai-indians
      
Advertisment