Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था लेकिन दूसरे दिन का खेल हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. हालांकि आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने भारत की वापसी कराई लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहले दिन की समाप्ति के समय 400 से अधिक का स्कोर बना चुका था. भारत के लिए सबसे प्रभावी और सफल गेंदबाज बुमराह ही रहे. बुमराह पर एक कमेंटेटर ने नस्लीय टिप्पणी की है जिसकी वजह से वे विवाद में आ गई हैं.
बुमराह पर की गई नस्लीय टिप्पणी
दूसरे दिन का जब खेल शुरु हुआ तो जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को आउट कर भारत को अच्छी शरुआत दिलाई. उनकी गेंदबाजी से ब्रेट ली काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि, 4 रन देकर 2 विकेट. बेहतरीन गेंदबाजी, आप पूर्व कप्तान से ऐसा ही प्रदर्शन चाहते हैं. इस पर उनके साथ कमेंट्री कर रही ईशा गुहा ने कहा कि, वह एमवीपी हैं, है न? सबसे वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह.’ बता दें कि प्राइमेट का हिंदी अर्थ बंदर होता है. अपने इस बयान के बाद ईशा विवाद में आ गई हैं.
16 साल पुराना कांड दोहराया गया
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटरों के साथ बदसलूकी का इतिहास काफी पुराना रहा है. 2008 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी उस समय भी हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद को मंकीगेट विवाद के नाम से जाना जाता है. बता दें कि साइमंड्स का निधन हो चुका है.
बुमराह ने झटके 5 विकेट
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. वे एकमात्र प्रभावी और सफल गेंदबाज रहे. बुमराह ने 25 ओवर में 7 मेडन फेंके और 72 रन देकर 5 विकेट झटके. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सविनी, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श का विकेट लिया.
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. दिन की शुरुआत में 75 पर 3 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 152 और स्टीव स्मिथ के 101 रन की बदौलत 7 विकेट पर 405 रन बना लिए थे. एलेक्स कैरी 45 और स्टॉर्क 7 पर नाबाद थे. बुमराह के 5 विकेट के अलावा 1 विकेट सिराज और 1 विकेट रेड्डी को मिले हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स ही बनेंगी इस बार चैंपियन! वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस
Jasprit Bumrah: गाबा टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह पर की गई नस्लीय टिप्पणी, ऑस्ट्रेलिया में फिर दोहराया गया 16 साल पुराना कांड
Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की गई है.
Jasprit Bumrah (Image- Social Media)
Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था लेकिन दूसरे दिन का खेल हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. हालांकि आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने भारत की वापसी कराई लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहले दिन की समाप्ति के समय 400 से अधिक का स्कोर बना चुका था. भारत के लिए सबसे प्रभावी और सफल गेंदबाज बुमराह ही रहे. बुमराह पर एक कमेंटेटर ने नस्लीय टिप्पणी की है जिसकी वजह से वे विवाद में आ गई हैं.
बुमराह पर की गई नस्लीय टिप्पणी
दूसरे दिन का जब खेल शुरु हुआ तो जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को आउट कर भारत को अच्छी शरुआत दिलाई. उनकी गेंदबाजी से ब्रेट ली काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि, 4 रन देकर 2 विकेट. बेहतरीन गेंदबाजी, आप पूर्व कप्तान से ऐसा ही प्रदर्शन चाहते हैं. इस पर उनके साथ कमेंट्री कर रही ईशा गुहा ने कहा कि, वह एमवीपी हैं, है न? सबसे वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह.’ बता दें कि प्राइमेट का हिंदी अर्थ बंदर होता है. अपने इस बयान के बाद ईशा विवाद में आ गई हैं.
16 साल पुराना कांड दोहराया गया
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटरों के साथ बदसलूकी का इतिहास काफी पुराना रहा है. 2008 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी उस समय भी हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद को मंकीगेट विवाद के नाम से जाना जाता है. बता दें कि साइमंड्स का निधन हो चुका है.
बुमराह ने झटके 5 विकेट
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. वे एकमात्र प्रभावी और सफल गेंदबाज रहे. बुमराह ने 25 ओवर में 7 मेडन फेंके और 72 रन देकर 5 विकेट झटके. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सविनी, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श का विकेट लिया.
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. दिन की शुरुआत में 75 पर 3 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 152 और स्टीव स्मिथ के 101 रन की बदौलत 7 विकेट पर 405 रन बना लिए थे. एलेक्स कैरी 45 और स्टॉर्क 7 पर नाबाद थे. बुमराह के 5 विकेट के अलावा 1 विकेट सिराज और 1 विकेट रेड्डी को मिले हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स ही बनेंगी इस बार चैंपियन! वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस