/newsnation/media/media_files/2025/05/30/tSnr7weYHa3F3pRsbC5o.jpg)
GT vs MI: गुजरात को हराकर क्वलीफायर-2 में पहुंची मुंबई इंडियंस, शुभमन गिल की टीम IPL 2025 से बाहर (Image Source- Social Media )
GT vs MI IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वलीफायर-2 में पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया. मुंबई इंडियंस के लिए 229 रनों के जवाब में गुजरात की टीम 6 विकेट पर 220 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 80 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए. रिचर्ड ग्लीसन, जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार को 1-1 सफलता मिली.
शुभमन गिल सस्ते में हुए आउट
229 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में ही कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया. इसके बाद साई सुदर्शन और कुशल मेंडिस ने गुजरात की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर 10 गेंद पर 20 रन बनाकर चलते बने.
जसप्रीत बुमराह ने वाशिंगटन सुंदर को आउट कर पलटा मैच
इसके बाद साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके बाद ऐसा लगा कि गुजरात टाइटंस इस मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है, लेकिन फिर जसप्रीत बुमराह ने वाशिंगटन को बोल्ड आउट किया. वाशिंगटन ने 24 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली.
𝘽𝙤𝙤𝙢𝙚𝙙 🥶
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Washington Sundar yorked beautifully 👌
Updates ▶ https://t.co/R4RTzjQfph#TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMilepic.twitter.com/GbHnN7HzKQ
इसके बाद रिचर्ड ग्लीसन ने मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने साई सुदर्शन को बोल्ड आउट किया. साई सुदर्शन 49 गेंद पर 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड 15 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राहुल तेवतिया 16 और शाहरुख खान 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 228 रन बनाया. रोहित शर्मा 50 गेंद पर 81 बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव 20 गेंद पर 33 रन बनाए. तिलक वर्मा 11 गेंद पर 25 रन और हार्दिक पांड्या 9 गेंद पर 22 रनों का योगदान दिया. GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि सिराज को 1 सफलका मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जहां खेला जाना है आईपीएल 2025 का फाइनल वहां कैसा है RCB का रिकॉर्ड? जानकर फैंस को नहीं होगी खुशी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में जड़ दिया तिहरा शतक, बने आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी