IPL 2022 : मुंबई के सामने खड़ी हुई समस्या, इस बार जीत है मुश्किल

IPL 2022 : ये देखने वाली बात होगी कि किस तरह से रोहित टीम की प्लेइंग 11 बनाते हैं.

IPL 2022 : ये देखने वाली बात होगी कि किस तरह से रोहित टीम की प्लेइंग 11 बनाते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
mumbai has big setback before ipl 2022 rohit sharma ishan kishan

mumbai has big setback before ipl 2022 rohit sharma ishan kishan ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब बस कुछ ही दिन दूर है. 26 मार्च से धूम-धड़ाका शुरू हो जाएगा. इस बार का आईपीएल पूरी तरह से अलग होगा लेकिन रोमांच वही रहने वाला है. 10 टीमें इस बार ख़िताब के लिए लड़ाई करेंगी. उम्मींद यही है कि दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात अपने पहले सीजन में कमाल का खेल खेलेंगी, जिससे आईपीएल में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा. हालांकि मुंबई (Mumbai Indians) के लिए एक समस्या पैदा हो चली है. जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टीम भी परेशान हो गई है.  

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सौरभ तिवारी चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. हालांकि अभी ये मीडिया रिपोर्ट्स हैं, कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है. लेकिन अगर ऐसा है तो मुंबई के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. क्योंकि टीम के पास मिडिल आर्डर में बल्लेबाज वैसे भी ज्यादा नहीं है. 

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने ली ये धांसू कार, जेम्स बॉन्ड से हो रही तुलना

सौरभ तिवारी के आईपीएल करियर की बात करें तो 93 आईपीएल मैचों में 1493 रन के साथ इन्होने 111 चौक्के और 50 छक्के लगाए हैं. औसत रहा है 29 का और स्ट्राइक रेट 120 के करीब है. अब ये देखने वाली बात होगी कि किस तरह से रोहित टीम की प्लेइंग 11 बनाते हैं.

Rohit Sharma MS Dhoni ipl-2022 mumbai-indians csk suresh raina latest IPL news
Advertisment