IPL 2024: अपने पुराने अंदाज में लौटे MS Dhoni, कैप्टन कूल की एक झलक देखने के लिए फैंस हुए बेकाबू

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के आगाज में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत होनी है. पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच खेला जाएगा. वहीं एमएस धोनी ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के आगाज में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत होनी है. पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच खेला जाएगा. वहीं एमएस धोनी ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni( Photo Credit : CSK, Twitter)

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का आगाज होने में कुछ दिन बाकी रह गया है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर 2024 की शुरुआत होगी. लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. फैंस अपने थाला यानी एमएस धोनी को मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. MS Dhoni ने अपनी प्रैक्टिस शुरु कर दी है. हाल ही में सीएसके ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें में कैप्टन कूल आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए जाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी की एक झलक देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह. इन दिनों माही का लुक भी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. या यू कहे तो वह अपने पूराने अंदाज में दिख रहे हैं.

Advertisment

IPL 2024 से पहले MS Dhoni की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब

दरअसल, CSK ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में MS Dhoni प्रैक्टिस सेशन के लिए जाते वक्त फैंस को देखकर हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं. माही आईपीएल 2024 से पहले अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने बड़े बालों में रेड कलर का हेयर बैंड लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी आईपीएल 2024 में लंबे बालों के साथ खेलने उतरेंगे. वहीं फैंस उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

IPL 2024 में CSK की कप्तानी करते दिखेंगे माही

आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद MS Dhoni ने ऐलान कर दिया था कि वह 17वें सीजन में भी खेलेंगे. सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही वह मुंबई गए और वहां उन्होंने सर्जरी कराई. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है. अब इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में माही एक बार फिर CSK की कमान संभालते दिखेंगे. 

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस नहीं, T20 World Cup 2024 में यह स्टार ऑलराउंडर होगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा कुछ ऐसा, टूटेगा लाखों फैंस का दिल

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. लोकसभा चुनाव 2024 csk-vs-rcb csk IPL 2024 MS Dhoni IPL आईपीएल MS Dhoni MS Dhoni Hairstyle ipl ms dhoni ipl 2024 Ms dhoni video rcb vs csk
Advertisment