IPL: आईपीएल के इन 3 स्टार खिलाड़ियों ने कभी नहीं जीता ऑरेंज कैप, एक के नाम है 6 हजार से ज्यादा रन

IPL 2025: आईपीएल में बल्लेबाजों ने कई चौकों-छक्कों की बारिश कर फैंस का खूब मनोरंजन किया है. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के ये 3 स्टार खिलाड़ी कभी ऑरेंज कैप नहीं जीते हैं

IPL 2025: आईपीएल में बल्लेबाजों ने कई चौकों-छक्कों की बारिश कर फैंस का खूब मनोरंजन किया है. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के ये 3 स्टार खिलाड़ी कभी ऑरेंज कैप नहीं जीते हैं

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

आईपीएल के इन 3 स्टार खिलाड़ियों ने कभी नहीं जीता ऑरेंज कैप (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में चौकों-छक्कों की खूब बारिश होती है. देखा जाए तो इस लीग में सबसे ज्यादा जलवा बल्लेबाजों का ही रहता है. इस लीग ने भारत के अलावा दुनियाभर के कई बल्लेबाजों की किस्मत चमकाई है. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने पर बल्लेबाजों को ऑरेंज कैप दिया जाता है. जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को पर्पल कैप मिलता है. आईपीएल के इतिहास में सिर्फ विराट कोहली और क्रिस गेल ने ही 2-2 बार ऑरेंज कैप को अपने नाम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 3 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल के स्टार हैं, उन्होंने एक बार भी ऑरेंज कैप नहीं जीता है.

Advertisment

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान और ओपनर आईपीएल रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस कई मैच वीनिंग पारियां खेली है और कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में MI को 5 बार की चैंपियन बनाया है, लेकिन रोहित ने आईपीएल में एक बार भी ऑरेंज कैप नहीं जीता है. Rohit Sharma ने आईपीएल  के 257 मैचों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं.

एमएस धोनी

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान रहें हैं. उन्होंने 5 बार CSK को चैंपियन बनाया है. धोनी एक बेस्ट फीनिसर भी रहे हैं और आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है. MS Dhoni के नाम आईपीएल में 5 हजार से ज्यादा रन है, लेकिन उन्होंने एक बार भी ऑरेंज कैप नहीं जीता है. धोनी ने 264 आईपीएल मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं.

सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना लंबे समय तक सीएसके का एक अहम हिस्सा रहे हैं. विराट कोहली से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था. रैना ने आईपीएल इतिहास में पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना आईपीएल करियर समाप्त किया. वह प्लेऑफ और फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, लेकिन Suresh Raina के नाम एक भी ऑरेंज कैप नहीं है. रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5528 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 39 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 वजहों से काफी दिलचस्प होने वाला है अगला सीजन, फैंस की नहीं हटेंगी नजरें

यह भी पढ़ें:  Haris Rauf: हारिस रऊफ ने जसप्रीत बुमराह को दिया बड़ा झटका, ICC के इस खास अवॉर्ड पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें:  Lou Vincent: 'भारत में मुझे मैच फिक्सिंग में घसीटा...', न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

Rohit Sharma MS Dhoni IPL 2025 ipl-news-in-hindi suresh raina
      
Advertisment