कायोज ईरानी ने बताया, क्यों 'सरजमीन' बनी उनकी पहली पसंद
राहुल गांधी की अपनी टीम ही उन्हें पीछे खींच रही : अबू आजमी
अबू आजमी ने मोहन भागवत की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात को सराहा
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बनाई नई टीम, राबड़ी देवी और जगदानंद सिंह उपाध्यक्ष बने
मजलिस पार्क में चौथा कूड़े का पहाड़ बना रही दिल्ली सरकार : अंकुश नारंग
जीतन राम मांझी का चिराग पासवान पर तंज, 'एनडीए में 15 अगस्त तक सीट शेयरिंग पर बात हो जाएगी'
Bihar: बिहार की बेटी ने रचा इतिहास, 14 साल की उम्र में किया 234 भाषाओं में हनुमान चालीसा का अनुवाद
सीएम योगी भी मठ में रहते हैं, पहले उनको निकालो : रामजीलाल सुमन
स्वामी हैदर दास मंदिर को तोड़ने की बात से दलित समाज आहत : सौरभ भारद्वाज

Lou Vincent: 'भारत में मुझे मैच फिक्सिंग में घसीटा', न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

Lou Vincent Match Fixing: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि भारत में मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में धकेल दिया गया. जब एक बार आप इसमें चले जाते हैं तो फिर इससे बाहर आना आसान नहीं होता है.

Lou Vincent Match Fixing: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि भारत में मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में धकेल दिया गया. जब एक बार आप इसमें चले जाते हैं तो फिर इससे बाहर आना आसान नहीं होता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Lou Vincent

मैच फिक्सिंग को लेकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा (Social Media)

Lou Vincent on Match Fixing: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर लू विंसेंट ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सभी हैरान हैं. उन्होंने भारत में मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारत में वह मैच फिक्सिंग की दुनिया से रूबरू हुए थे. लू विंसेंट ने खुलासा किया है कि साल 2000 के आखिर में बंद कर दी गई इंडियन क्रिकेट लीग के दौरान वह मैच फिक्सिंग की दुनिया में कैसे आकर्षित हुए थे और वह एक गैंग का हिस्सा थे. 

Advertisment

46 साल के लू विंसेंट पर साल 2014 में मैच फिक्सिंग के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पूरे लाइफ के लिए बैन लगाया था. हालांकि, पिछले साल उनका बैन कम किया गया और उन्हें घरेलू क्रिकेट में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. 

'मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में धकेल दिया गया'

लू विंसेंट ने द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं प्रोफेशनल खिलाड़ी बनने के लिए मानसिक रूप से मजबूत नहीं था. इसलिए 28 साल की उम्र में मैं डिप्रेशन में था. फिर मैं भारत चला गया, जहां मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में धकेल दिया गया. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक गैंग का हिस्सा हूं. मैं सोच रहा था कि मैं एक ऐसे ग्रुप के साथ हूं जो मेरा साथ देगा और कोई भी हमारे बारे में नहीं जानता."

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगे कहा, "मैंने 12 साल की उम्र से खुद का पालन पोषण किया, इसलिए मैं हमेशा अपने आसपास के लोगों के बहकावे में आ जाता था. मैं प्यार पाना चाहता था और इसलिए आसानी से भटक जाता था. जब आप उस दुनिया (मैच फिक्सिंग) का हिस्सा होते हैं तो फिर उससे बाहर निकलना आसान नहीं होता है. उसमें हमेशा कोई ना कोई खतरा बना रहता है, क्योंकि वह आपको और आपके परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं." 

ऐसा रहा लू विंसेंट का करियर

Lou Vincent ने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़कर की थी. हालांकि, फिर वह कुछ समय के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. इसके बाद उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा जो, बाद में सही साबित हुआ. जिसके बाद उनपर बैन लगा दिया गया. इस तरह महज 29 साल की उम्र में ही लू विंसेंट का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया. न्यूजीलैंड के लिए 23 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेला.

यह भी पढ़ें:  ICC Ranking: जो रूट से छिन गई नंबर-1 की कुर्सी, 25 साल के खिलाड़ी ने किया कब्जा, रोहित-कोहली और पंत को नुकसान

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: यशस्वी जायसवाल से नाराज हुए कप्तान रोहित शर्मा, टीम बस में नहीं बिठाया, ये है बड़ी वजह

cricket news in hindi NEW ZEALAND Match Fixing Lou Vincent
      
Advertisment