ICC Ranking: जो रूट से छिन गई नंबर-1 की कुर्सी, 25 साल के खिलाड़ी ने किया कब्जा, रोहित-कोहली और पंत को नुकसान

ICC Ranking: आईसीसी टेस्ट रैकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. जो रूट से ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी छिन गई है. इंग्लैंड के ही बल्लेबाज हैरी ब्रूक अब टॉप पर पहुंच गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Harry Brook

25 साल का खिलाड़ी ICC Test Raking में टॉप पर पहुंचा (Social Media)

ICC Ranking: आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है और इसमें बड़े बदलाव देखने को मिला है. जो रूट जो टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज थे, लेकिन अब उनकी नंबर-1 की कुर्सी छिन गई है. वहीं ट्रेविस हेड, कामेंदु मेंडिस, टेम्बा बावुमा को इस बार जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है. इस बार टॉप 10 की लिस्ट में कई सारे बड़े बदलाव साफ तौर पर दिखाई रहे हैं.

Advertisment

हैरी ब्रूक बने ICC के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

इंग्लैंड के हेरी ब्रूक अब ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं. उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है. अब उनकी टेस्ट रेटिंग बढ़कर 898 की हो गई है. जबकि जो रूट को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं. हालांकि उनकी रेटिंग हैरी ब्रूक से सिर्फ एक अंक कम है.  जो रूट की रेटिंग इस वक्त 897 की है. वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 812 की रेटिंग के साथ तीसरे और भारत के यशस्वी जायसवाल 811 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर बने हुए हैं. उनकी रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.

ट्रेविस हेड को सेंचुरी लगाने का मिला फायदा 

वही भारत के खिलाफ एडिलेट टेस्ट में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को फायदा हुआ है. उन्होंने एक साथ 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए नंबर-5 पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग अब 781 की हो गई है. श्रीलंंका के कामेंदु मेंडिस को भी एक स्थान का फायदा हुआ है. वे अब 759 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को भी तीन स्थानों का फायदा​ हुआ है और अब वे 753 की रेटिंग के साथ नंबर-7 पर पहुंच गए हैं.

ऋषभ पंत को भी झेलना पड़ा नुकसान

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 3 पायदान का नुकसान हुआ है और वे अब 729 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर घिसक गए हैं. जबकि भारत के ऋषभ पंत को भी 3 स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है. वे अब 724 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर चले गए हैं. पाकिस्तान के साउद शकील की रेटिंग भी 724 की है, इसलिए वे भी पंत के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं.

रोहित-कोहली को भी हुआ नुकसान

रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी ICC Test Ranking में नुकसान झेलना पड़ा है. एडिलेड टेस्ट मैच में दोनों ही बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा था, जिसका खामियाजा उन्हें अपना-अपना स्थान छोड़कर भुगतना पड़ा. विराट कोहली को 6 स्थान का नुकसान हुआ है. कोहली 14वें स्थान से सीधे 20वें स्थान चले गए हैं. जबकि रोहित 26वें स्थान से 31वें पायदान पर घिसक गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: यशस्वी जायसवाल से नाराज हुए कप्तान रोहित शर्मा, टीम बस में नहीं बिठाया, ये है बड़ी वजह

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: मोहम्मद शमी पर भारी पड़े हार्दिक पांड्या, बंगाल को हराकर बड़ौदा मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

harry brook joe-root cricket news in hindi Icc Ranking
      
Advertisment