New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/SCcE8kOzqtX8da90RVqB.jpg)
Hardik Pandya -Mohammed Shami (Image- Social Media)
Advertisment
""
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hardik Pandya -Mohammed Shami (Image- Social Media)
Hardik Pandya: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच बड़ौदा और बंगाल के बीच खेला गया. ये मैच टीम इंडिया के दो बड़े स्टार खिलाड़ियों के बीच भी एक जंग की तरह था. ये खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या जो बड़ौदा की तरफ से खेल रहे थे और मोहम्मद शमी जो बंगाल की तरफ से खेल रहे थे. लेकिन हार्दिक पांड्या की बड़ौदा टीम बंगाल पर भारी पड़ी और जीत दर्ज करते हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई.
हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके थे और वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और 11 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना सके थे. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया और 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. शाश्वत रावत के 40, अभिमन्यु राजपूत के 37 और शिवालिक शर्मा के 24 रन की मदद से बड़ौदा ने 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे. शमी, कनिष्त सेठ, प्रदीप प्रमाणिक ने 2-2 जबति सक्षम चौधरी ने 1 विकेट लिए.
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल हार्दिक पांड्या, लुकमान मेरीवाला, अतित सेठ की घातक गेंदबाजी के सामने 18 ओवर में 131 पर सिमट गई और 41 रन से मैच हार गई. तीनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए. एक विकेट अभिमन्यु राजपूत को मिला. बंगाल के लिए सर्वाधिक 55 रन शहबाज अहमद ने बनाए. इस हार के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का अभियान समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें- Venkatesh Iyer: बल्ले और गेंद से वेंकटेश अय्यर ने बरपाया कहर, टीम को दिलाया मुश्ताक अली ट्रॉफी सेमीफाइनल का टिकट
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले KKR के दिग्गज बल्लेबाज को झटका, टीम से निकाला गया
ये भी पढ़ें- IPL: 4 शतक, हर तीसरे मैच में फिफ्टी, 40 से उपर का औसत, ये है आईपीएल का सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज