IPL: 4 शतक, हर तीसरे मैच में फिफ्टी, 40 से उपर का औसत, ये है आईपीएल का सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसै बड़ी लीग बनाने में विदेशी खिलाड़ियों का बड़ा हाथ रहा है. आईए जानते हैं कि लीग का सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज कौन है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
David Warner

IPL: ये है आईपीएल का सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज (Image- Social Media)

IPL:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लीग का 18 वां सीजन है. पिछले 17 सीजन में भारत के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम क्रिकेट की दुनिया में चमकाया है. आईपीएल को अगर आज के दौर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी 20 लीग माना जाता है तो इसमें भारत के साथ साथ विदेशी खिलाड़ियों का बड़ा योगदान है. आईए देखते हैं कि लीग के इतिहास में किस विदेशी खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा रन हैं.

Advertisment

ये खिलाड़ी है टॉप पर

आईपीएल में जिस विदेशी खिलाड़ी के नाम सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है वो हैं ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर. वॉर्नर आईपीएल में बेहद सफल रहे हैं. 2016 में SRH को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने 2009 से 2024 के बीच 184 मैच में 62 अर्धशतक और 4 शतक लगाते हुए 40.52 की बेहतरीन औसत से 6565 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 126 है. आंकड़े पर गौर करें तो लगभग हर तीसरे मैच में उनके नाम अर्धशतक है. टॉप स्कोरर की ओवर ऑल लिस्ट में वॉर्नर कोहली, धवन और रोहित के बाद चौथे नंबर पर हैं.

नहीं मिला खरीददार

इतने बेहतरीन करियर के बाद सभी को हैरानी तब हुई जब IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को कोई खरीददार नहीं मिला. इसमें उनकी उम्र का सबसे अहम रोल है. दरअसल, वॉर्नर 38 साल के हो चुके हैं. इसलिए उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ियों पर दाव लगाना बेहतर समझा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले चुके संन्यास  

डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. IPL मे वे बिके नहीं. ऐसे में उन्हें बीबीएल में खेलते हुए देखा जा सकता है. वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर गौर करें तो 112 टेस्ट में 26 शतक लगाते हुए 8786 रन, 161 वनडे में 22 शतक लगाते हुए 6932 रन और 110 टी 20 में 1 शतक और 28 अर्धशतक लगाते हुए 3277 रन  बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: LSG के बल्लेबाज ने पाकिस्तान टीम को रौंदा, छक्के और चौके की लगाई झड़ी, 205 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

ये भी पढ़ें-  Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने, अन्य तीन गेंदबाजों में भारत से कौन?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मचा देता तहलका, अगर ऑक्शन में आता 22 साल का ये विस्फोटक बल्लेबाज, कीमत जाती 15 करोड़ पार

ipl-news-in-hindi david-warner ipl
      
Advertisment