MS Dhoni: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की. ये जीत इस टीम के लिए बेहद खास रही, क्योंकि उन्होंने लगातार 5 हार का सिलसिला खत्म करते हुए इसे हासिल किया. इस मैच में एमएस धोनी ने एक बार फिर कमाल के अंदाज में पारी को फिनिश किया और टीम को जीत दिलाई. इस जीत का पूरी टीम ने खूब जश्न मनाया और फैंस भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते दिखे. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर माही का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह CSK के टीम होटल का वीडियो है, जिसमें पूरी टीम मैच के बाद पहुंची है. इस दौरान वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एमएस धोनी हल्का लंगड़ाकर चलते दिख रहे हैं. इसके अलावा, उन्हें मैच के दौरान भी रनिंग करते वक्त असहज देखा गया था. आपको बता दें, महेंद्र सिंह धोनी पिछले दो तीन सालों से घुटने में इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्होंने 2023 में मिली खिताबी जीत के बाद सर्जरी करवाई थी.
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कोलकाता के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं अर्शदीप सिंह, बस 2 विकेट हैं दूर