logo-image

IPL 2023 MOST SIXES BY TEAMS : IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी मुंबई, CSK भी टॉप-5 में शामिल

IPL 2023 MOST SIXES BY TEAMS : किस टीम ने आईपीएल 2023 में लगाए हैं सबसे अधिक छक्के और कौन सी टीम इस मामले में रही फिसड्डी, जानिए हर टीम की जाकारी यहां..

Updated on: 30 May 2023, 06:36 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 MOST SIXES BY TEAMS : हाई स्कोरिंग मैच, छक्के-चौकों की बारिश और भरपूर रोमांच के साथ IPL 2023 का सफर अब खत्म हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5विकेट से हराकर 5वीं IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. ये सीजन कुछ अलग ही रहा, सबसे ज्यादा 18 बार 200 से अधिक का टोटल बने, 1100 से अधिक छक्के लगे और भी बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण ये सीजन याद किया जाएगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए और आपकी फेवरेट टीम किस नंबर पर आती है :-

मुंबई इंडियंस (140 छक्के) 

IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम मुंबई इंडियंस रही. इस टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, मगर क्वालीफाय-2 में गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के साथ ही सीजन खत्म किया. मुंबई ने 16 मैच खेले, जिसमें 140 छक्के जड़े. 

चेन्नई सुपर किंग्स 

आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस टीम ने सीजन में 16 मैच खेले, जिसमें उनके खिलाड़ियों ने 133 छक्के जड़े. 

कोलकाता नाइट राइडर्स

तीसरे नंबर पर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से आईपीएल 2023 में 125 छक्के जड़े गए. हालांकि KKR के लिए ये सीजन कुछ खास अच्छा नहीं रहा, क्योंकि टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और 12 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रही.

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रही, क्योंकि इनके बल्लेबाजों ने 124 छक्के जड़े. पूरे सीजन इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 20 अंकों के साथ टेबल टॉपर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि, फाइनल मैच में CSK के हाथों मिली हार के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन इस सीजन रनरअप रही. 

पंजाब किंग्स (117)

5वें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने IPL 2023 में 117 छक्के जड़े. ये टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर रही. 

लखनऊ सुपर जाइंट्स (115)

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों ने 115 छक्के जड़े. इसी के साथ ये टीम इस लिस्ट में 6वें स्थान पर मौजूद है. लखनऊ ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, मगर एलिमिनेटर मैच में मिली हार के साथ ही इनका सफर इस सीजन में खत्म हो गया था.

ये भी पढ़ें : CSK की जीत के बाद चाहर से नाराज दिखे धोनी, ऑटोग्राफ देने से भी किया मना, देखें वीडियो

राजस्थान रॉयल्स (112)

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन 112 छक्के लगाए. इसी के साथ ये टीम IPL 2023 में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाली टीमों की लिस्ट में 7वें स्थान पर है. ये टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर रही.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (107 छक्के)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है, क्योंकि इस टीम के बल्लेबाजों ने 107 छक्के जड़े हैं. RCB के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था, मगर आखिरी लीग मैच में गुजरात के हाथों मिली हार के साथ ही टीम का अंतिम-4 में पहुंचने का सपना टूट गया था. 

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2023 बहुत ही निराशाजनक रहा. इस टीम की ओर से मैदान पर 84 छक्के लगे और अंक तालिका में आखिरी यानि 10वें पायदान पर रही. 

दिल्ली कैपिटल्स 

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से सबसे कम छक्के लगाए गए. इस टीम ने पूरे सीजन में सिर्फ 67 छक्के लगाए. दिल्ली ने खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ 5 मैच जीते और 10 अंकों के साथ अंक तालिका पर 9वें पायदान पर रही.