/newsnation/media/media_files/2025/05/13/VMrzPK98Sw7RgMjBN8U7.jpg)
most runs in ipl 2025 who is orange cap holder after 58 matches in indian premier league Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की 17 मई से दोबारा शुरुआत होगी, जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है. बचे हुए 17 मुकाबले 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसका फाइनल 3 जून को होगा. एक बार फिर लंबे-लंबे छक्के-चौके देखने को मिलेंगे. तो आइए इससे पहले आपको बताते हैं कि फिलहाल ऑरेन्ज कैप किसके पास है और इस रेस में विराट कोहली किस नंबर पर हैं.
जोस बटलर
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर जोस बटलर का नाम आता है. बटलर ने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 71.43 के औसत औऱ 163.93 की स्ट्राइक रेट की मदद से 500 रन बनाए हैं.
विराट कोहली
IPL 2025 में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों और ऑरेन्ज कैप की रेस में चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. कोहली ने इस सीजन अब तक 63.13 के औसत और 143.47 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. कोहली पहले नंबर वाले खिलाड़ी से सिर्फ 5 रन ही पीछे हैं और 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जाने वाले मैच में 6 रन बनाते ही वह ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर लेंगे.
शुभमन गिल
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शुभमन गिल का नाम आता है. गिल ने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 50.80 के औसत औऱ 152.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 508 रन बनाए हैं.
साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अब तक इस सीजन में 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.27 के औसत और 153.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 509
सूर्यकुमार यादव
IPL 2025 में फिलहाल सूर्यकुमार यादव के पास ऑरेन्ज कैप है. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 63.75 के औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान सूरह्या का स्ट्राइक रेट 170.57 का रहा.
ये भी पढ़ें: संन्यास के बाद कैसी है Virat Kohli की हालत, प्रेमानंद जी महाराज से खुलकर की बात