/newsnation/media/media_files/2025/05/13/NIsV4s9u6BVJK8lViK9m.jpg)
virat kohli anushka sharma meet premanand ji maharaj Photograph: (Social media)
Virat Kohli-Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इसके बाद अब विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे हैं. खबरों की मानें, तो इस दौरान विराट ने अपनी निजी और मानसिक स्थिति पर प्रेमानंद महाराज से चर्चा की और मार्गदर्शन मांगा. इसके साथ ही विराट-अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक विषयों पर भी बात की.
प्रेमानंद जी महाराज की शरण में विराट-अनुष्का
सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया और मंगलवार को वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे. इस चर्चा की शुरुआत में ही प्रेमानंद जी ने उनसे हाल-चाल पूछा, जिसपर क्रिकेटर ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वह ठीक हैं. सोशल मीडिया पर इस पूरी वार्ता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप सुन सकते हैं कि इस दौरान महाराज जी ने कैसे ज्ञान मार्ग का रास्ता सुझाया और बताया कि नाम जप से ही शांति की प्राप्ति हो सकती है.
Virat Kohli & Anushka Sharma at Premanand Ji Maharaj in Vrindavan 🥹❤️ pic.twitter.com/Fu3Q7lhH65
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
आपको बता दें, विराट और अनुष्का पहली बार वृंदावन में प्रेमानंद जी की शरण में नहीं पहुंचे. बल्कि इससे पहले भी वह कई बार यहां आए हैं. इसी साल जनवरी में ये कपल महाराज जी की शरण में पहुंचा था और तब भी दोनों को भक्ति भाव में ओत-प्रोत देखा गया था.
विराट कोहली ने लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने सोमवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया. विराट ने 36 साल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में उनकी ही चर्चा है. साथी खिलाड़ी उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं फैंस भी लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
मगर, हर कोई उस वजह को जानने के लिए बेताब है कि आखिर क्रिकेटर ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान क्यों कर दिया. बताते चलें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद विराट ने टी-20 से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था. ऐसे में अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: मुंबई इंडियंस को खेलने हैं 2 लीग मैच, जानें कब और किन टीमों से होगी MI की भिड़ंत