IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, मिचेल स्टार्क भी शामिल

IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और रचिन रवीन्द्र समेत 1166 खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, जोफ्रा आर्चर ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे.

IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और रचिन रवीन्द्र समेत 1166 खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, जोफ्रा आर्चर ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 Auction

IPL 2024 Auction( Photo Credit : Social Media)

IPL Auction 2024 Registration : आईपीएल ऑक्शन 2024 का 19 दिसंबर को दुबई में आयोजन होना है. इस ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस भी शामिल हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाले ट्रेविस हेड और रचिन भी निलामी का हिस्सा बनेंगे. वहीं इंग्लैंज के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्ट्रर नहीं कराया है, यानि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2024 ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे. पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को रिलीज किया था. पिछले ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने आर्चर को 6 करोड़ रुपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन चोट के कारण वह ज्यादातर मैचों खेल नहीं पाए थे. ऐसा माना जा रहा था कि रिलीज होने के बाद जोफ्रा आर्चर ऑक्शन में जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisment

830 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा 336 विदेशी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. उन्हें भी पिछले दिनों RCB ने रिलीज कर दिया था. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. जिसमें 830 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि 336 विदेशी इस ऑक्शन का हिस्सा होंगे. साथ ही 212 कैप्ड खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 909 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वहीं एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी भी इस ऑक्शन में भाग लेंगे. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराया संकट का बादल, इस देश ने मेजबानी से किया इनकार

हर्षल पेटल समेत इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़

इस ऑक्शन में वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्दार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव जैसे भारतीय खिलाड़ी होंगे. हर्षल पटेल के अलावा केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 खिलाड़ियों की वजह से कटेगा विराट कोहली का पत्ता! सामने आई बड़ी जानकारी

लोकसभा चुनाव 2024 IPL 2024 Travis Head ipl-news Mitchell Starc ipl-auction-2024 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2024 Auction Regist IPL 2024 Mini Auction IPL Auction 2024 Registration IPL 2024 News in Hindi Rachin Ravindra
Advertisment