Michael Vaughan On RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. सोशल मीडिया पर आरसीबी फैंस और मैदान पर खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया. जीतने के बाद देखा गया कि एमएस धोनी हाथ बिना मिलाए ही लौट गए. इसके बाद ट्रोलर्स ने माही की ट्रोलिंग शुरू कर दी. लेकिन, अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर Michael Vaughan ने इस मामले में आरसीबी की क्लास लगाई है. उनका कहना है कि आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मानने में क्रिकेट के रिच्युअल्स ही भूल गए.
क्या बोले Michael Vaughan?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की क्लास लगा दी है. उनका कहना है कि मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों को पहले सामने वाली टीम से हाथ मिलाना चाहिए था फिर सेलिब्रेट करना चाहिए थे. वॉन ने कहा, "हम तो नहीं जानते, लेकिन हो सकता है कि यह एमएस धोनी का आखिरी IPL मैच हो. आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मानने में क्रिकेट के रिच्युअल्स ही भूल गए. आपको पहले जाकर विपक्षी टीम से हाथ मिलाना चाहिए था. उसके बाद जितना चाहें, उतना सेलिब्रेट करते. धोनी एक आईकॉनिक प्लेयर हैं. उनके साथ ऐसा व्यवहार करना बिलकुल सही नहीं रहा. मैं अगर RCB का खिलाड़ी होता, तो पहले हाथ मिलाता और फिर सेलिब्रेट करता."
क्या है पूरा मामला ?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के खत्म होने के बाद एक वीडियो खूब वायरल हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद CSK की टीम लाइन में खड़ी होती है. धोनी लाइन में सबसे आगे नजर आ रहे थे. लेकिन RCB की टीम जश्न में डूबी नजर आ रही थी. कुछ देर इंतजार करने के बाद धोनी ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे. हालांकि, इस दौरान बाउंड्री के पास मौजूद RCB के प्लेयर्स और स्टाफ से माही हाथ मिलाते नजर दिखे और फिर ड्रेसिंग रूम में चले गए. इस वीडियो पर अतरंगी कमेंट्स आ रहे हैं. कोई आरसीबी को ट्रोल कर रहा है, तो वहीं कोई माही की आलोचना कर रहा है.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने क्रिकेटर्स की प्राइवेसी को लेकर उठाई आवाज, सीधे ब्रॉडकास्टर के लिए कर दिया ये ट्वीट
Source : Sports Desk