New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/06/mi-vs-srh-live-64.jpg)
MI vs SRH Live( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MI vs SRH Live( Photo Credit : Twitter)
MI vs SRH Live : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं अब हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. मुंबई ने अंशुल कम्बोज को डेब्यू का मौका दिया है. वहीं, हैदराबाद की प्लेइंग 11 में मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है, वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
एक और जहां मुंबई के लिए प्लेऑफ के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं, वहीं हैदराबाद यहां एक और जीत दर्ज करके प्लेऑफ के करीब पहुंचना चाहेगी. मुंबई ने इस सीजन 11 में से सिर्फ 3 मैच जीती है. जबकि हैदराबाद इस सीजन 10 में से 6 में जीत हासिल कर प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग11
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग11
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानेसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए इस खास अंदाज में लॉन्च हुई टीम इंडिया की जर्सी, रोहित-जडेजा देखकर रह गए हैरान, Video
इस सीजन जब दोनों टीमों की हुई थी भिड़ंत
आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में MI vs SRH की भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले को हैदराबाद ने 31 रनों से अपने नाम किया था. यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था. पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 20 ओवर में 277 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई इंडियंस भी 246 तक पहुंचने में सफल रही थी. ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है.