Team India T20 World Cup 2024 Jersey : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च कर दी है. दुनिया की सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला के पहाड़ों के बीच हेलीकॉप्टर के जरिए टीम इंडिया की जर्सी को लॉन्च किया गया. इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी मौजूद थे. जर्सी लॉन्च करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया नई जर्सी बेहद कमाल नजर आ रही है. जर्सी नीले और केसरिया रंग की है. इसमें कॉलर पर तिरंगे रंग की पट्टियां हैं. बाजू केसरिया रंग हैं. बाकी हिस्सा नीले रंग का है. जर्सी के बीच में 'INDIA' लिखा हुआ है. वहीं टीम इंडिया ने अपने 15 प्लेयर्स के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर चुकी है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं और उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को मिली है.
बता दें कि एडिडास कंपनी टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर है. एडिडास साल 2028 तक टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सर रहेगी. इसके लिए एडिडास ने BCCI को 350 करोड़ रुपये दिए हैं.
नई जर्सी के साथ 11 सालों के सूखे को खत्म करेगी टीम इंडिया!
टीम इंडिया को 11 साल बाद भी अपने आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. भारत ने आखिरी बार साल 2013 में ICC Trophy जीता था. तब Team India ने एमएस धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. लिहाजा, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 11 सालों के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.