Advertisment

IPL 2021 MI vs RCB : आईपीएल 14 का पहला मैच, कब, कहां और कैसे देखें LIVE

आईपीएल 2021 का पहला मैच खेले जाने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं. 9 अप्रैल को आईपीएल 14 का पहला मैच खेला जाएगा. पहले ही मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा का आमना सामना होगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
rohitvsvirat

rohitvsvirat ( Photo Credit : File)

Advertisment

MI vs RCB T20 First Match Live Streaming Channels : आईपीएल 2021 का पहला मैच खेले जाने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं. 9 अप्रैल को आईपीएल 14 का पहला मैच खेला जाएगा. इस बार पहला मैच पांच बार की आईपीएल चैंपियन रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस और एक भी बार आईपीएल का खिताब न जीत पाने वाली विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. पहले ही मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा का आमना सामना होगा. यानी इसी मैच से आईपीएल 14 अपने पूरे रोमांच पर होगा. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल की सफलता से चिढ़े शाहिद अफरीदी, ट्विटर पर निकाली भड़ास 

आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्‍नई में होगा और शाम को सात बजे टॉस के बाद साढ़े सात बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी. इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जहां आईपीएल 2020 के मैच आप देख रहे थे. यहां आप अपनी सुविधा के हिसाब से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कमेंट्री भी सुन सकते हैं, ताकि मैच की बारीकियों के बारे में भी जान सकें. इसके साथ ही मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल में डिज्‍नी हॉट स्‍टार का एप डाउनलोड करना होगा, साथ ही इसका सब्‍क्रिप्‍शन भी लेना होगा. जब आप एप डाउनलोड कर उसे खोलेंगे तो सबस्‍क्रिप्‍शन की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी. आप अपनी सुविधा के अनुसार प्‍लान ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : नए कप्‍तान और नई टीम के साथ मैदान में उतरेगा राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम, इसी में से प्‍लेइंग इलेवन का चयन होगा : रोहित शर्मा (कप्‍तान), क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम, अर्जुन तेंदुलकर, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह और धवल कुलकर्णी. 

आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पूरी टीम, इसी में से प्‍लेइंग इलेवन का चयन होगा : विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, युजवेंद्र चहल, केन रिचर्डसन, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, पवन देशपांडे, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई और केएस भरत.

Source : Sports Desk

rcbvsmi mivsrcb mumbai-indians royal-challengers-bangalore ipl-2021 Rohit Sharma Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment