MI vs GT ( Photo Credit : Social Media)
Mumbai Indians vs Gujarat Titans Live Update: आईपीएल 2023 के 57वां मुकाबला आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब मुंबई की टीम अपने घर पर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. हार्दिक पांड्या ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं मुंबई के भी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुजरात इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनना चाहेगी. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में गुजरात को हराकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी.
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की पहले भिड़ंत हो चुकी है. इससे पहले हुए मुकाबले में गुजरात ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से मात दी थी. ऐसे में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम अपने पिछले हार का बदला लेना चाहेगी.
इस सीजन मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे मुंबई के खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ गए हैं. वहीं इस मुकाबले को जीतकर गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनाना चाहेगी. हालांकि गुजरात के लिए मुंबई को उसके घर में शिकस्त देना इतना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:MI vs GT: मुंबई इंडियंस के लिए लकी है 12 मई, कायरन पोलार्ड से है खास कनेक्शन
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: इन 2 IPL स्टार्स को World Cup टीम में देखना चाहते हैं शास्त्री, साधा सिलेक्टर्स पर निशाना