/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/12/mi-vs-gt-playing-xi-34.jpg)
MI vs GT( Photo Credit : Social Media)
Mumbai Indians vs Gujarat Titans Playing 11: आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन यह दूसरी बार है जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी. इससे पहले हुए इस सीजन के मुकाबले में गुजरात ने बाजी मारी है. ऐसे में इस बार मुंबई की टीम हार का बदला लेने उतरेगी. हालांकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए जानते है दोनों टीमों किस प्लेइंग इलेवन के साथ इस मुकाबले में उतर सकती है.
आईपीएल 2023 में एमआई और जीटी की पहले भिड़ंत हो चुकी है. इससे पहले हुए मुकाबले में गुजरात ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से मात दी थी. ऐसे में आज मुंबई की टीम अपने पिछले हार का बदला लेना चाहेगी. इस सीजन मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे मुंबई के खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ गए हैं. वहीं इस मुकाबले को जीतकर गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनाना चाहेगी. हालांकि गुजरात के लिए मुंबई को उसके घर में शिकस्त देना इतना आसान नहीं होगा.
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मेघवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें:'इतनी अच्छी बैटिंग नहीं देखी' विराट सहित दिग्गजों ने Yashasvi Jaiswal की जमकर की तारीफ