MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस चौथी टीम बन गई है. वहीं अब दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट पर 180 रन बनाया था. जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली के लिए समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं मुंबई के लिए मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं विल जैक्स, दीपर चाहर, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 सफलता मिली.
दिल्ली कैपिटल्स की रही खराब शुरुआत
181 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. दिल्ली ने 27 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. फाफ डू प्लेसिस और अभिषेक परोल 6-6 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 11 गेंद पर 20 रन बनाकर विप्रज निगम भी पवेलियन लौट गए. फिर
मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी
इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स को 2 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. इसके बाद समीर रिज़वी और आशुतोष शर्मा ने दिल्ली की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन फिर एक ही ओवर में मिचेल सेंटनर ने दिल्ली कैपिटल्स को 2 बड़े झटके दिए. उन्होंने 2 सेट बैट्समैन को चलता किया. रिजवी 35 गेंद पर 39 रन बनाए. फिर आशुतोष शर्मा 16 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दिल्ली का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और टीम 121 रनों पर सिमट गई.
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मंबई ने 5 विकेट पर 180 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 43 पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 चौके लगाए. वहीं नमन धीर ने 8 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. रियान रिकल्टन 18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा 27 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया. विल जैक्स ने 21 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, एक ही खिलाड़ी ने 2 बार किया डेब्यू, MI vs DC मैच में दिखा ये नजारा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मेरा आदमी', लखनऊ से मिचेल मार्श का कटआउट उठा ले गए SRH के कप्तान पैट कमिंस, Video हुआ वायरल