IPL 2025: आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, एक ही खिलाड़ी ने 2 बार किया डेब्यू, MI vs DC मैच में दिखा ये नजारा

IPL 2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 63वां मुकाबला खेला गया. MI vs DC के इस मैच में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो इससे पहले आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Madhav Tiwari DC vs MI

IPL 2025: आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, एक ही खिलाड़ी ने 2 बार किया डेब्यू (Image Source- Social Media )

IPL 2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 63वां मैच वानखेड़े में खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ था. दरअसल मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए माधव तिवारी को डेब्यू का मौका मिला है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि माधव तिवारी इससे पहले भी इस सीजन डेब्यू कर चुके हैं. अब आप सोच रहे हैं कि 2 बार कोई खिलाड़ी कैसे डेब्यू कर सकता है चो चलिए बताते हैं.

Advertisment

8 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, लेकिन उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव चल रहा था. वहीं इस मैच के दौरान धर्मशाला के नजदीक पठानकोट पर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया, जिसके बाद मैच को 10.1 ओवर के बाद रोक कर रद्द कर दिया गया था. साथ ही इस मैच को अमान्य माना गया था, जिसका मतलब है कि इस मैच में डेब्यू करने वाले, रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले किसी का भी कोई रिकॉर्ड नहीं होगा.

माधव तिवारी को 2 बार मिली डेब्यू का मौका

PBKS vs DC के उस मैच में माधव तिवारी ने एक ओवर गेंदबाजी भी की थी, जिसमें उन्होंने 14 रन दिए थे, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं किया था, लेकिन उनके ओवर का कोई रिकॉर्ड है इस वजह से उनका डेब्यू नहीं माना गया. अब उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में जगह मिली है. ऐसे में ये मैच उनका आईपीएल डेब्यू माना जाएगा.

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में हुआ माधव का डेब्यू

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल नहीं खेल रहे हैं. दरअसल अक्षर बीमार पड़ गए हैं. उनकी जगह फाउ डू प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में देखा जाए तो फाफ की कप्तानी में माधव तिवारी का आईपीएल डेब्यू हुआ है. वहीं केएल राहुल आज इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. दरअसल केएल राहुल को भी पिछले मैच में चोट लगी थी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मेरा आदमी', लखनऊ से मिचेल मार्श का कटआउट उठा ले गए SRH के कप्तान पैट कमिंस, Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: एमएस धोनी ने दिया 'गुरुमंत्र', फिर वैभव सूर्यवंशी ने जीता दिल!

delhi-capitals MI vs DC इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league Madhav Tiwari IPL 2025 ipl-news-in-hindi
      
Advertisment