WPL 2026: UP वॉरियर्स ने कप्तान का किया ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग को अपना कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 जनवरी से होगी.

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग को अपना कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 जनवरी से होगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Meg Lanning

Meg Lanning

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है. इससे पहले यूपी वॉरियर्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. यूपी वारियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी मेग लैनिंग को अपना कप्तान बनाया है. फ्रेंचाइजी की टीम ने रविवार, 4 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. मेग लैनिंग पिछले सीजन WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं.

Advertisment

यूपी वॉरियर्स की कप्तान बनीं मेग लैनिंग

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने मेग लैनिंग को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था. मेग लैनिंग महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. मेग लैनिंग 7 बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रही हैं. उन्होंने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप और 5 बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. पिछले सीजन यूपी वॉरियर्स की कप्तानी भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने की थी. 

3 बार WPL की फाइनल खेल चुकी हैं मेग लैनिंग

मेग लैनिंग पिछले सीजन WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की हिस्सा थीं और कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 बार फाइनल का सफर तय किया था, लेकिन इस सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद यूपी वॉरियर्स ने उन्हें ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा. यूपी वॉरियर्स अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को मेग लैनिंग से काफी उम्मीद होगी. 

मेग लैनिंग का WPL में प्रदर्शन

मेग लैनिंग का महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन रहा है. वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर टिकी रहती हैं और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाती हैं. मेग लैनिंग WPL में अब तक कुल 27 मुकाबले खेलते हुए कुल 952 रन बनाईं हैं. ऐसे में अब इस सीजन वो WPL में अपने 1000 रन के आंकड़े को पार कर जाएंगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: पहले वनडे का हिस्सा नहीं बनते हैं श्रेयस अय्यर, तो बदल जाएगा टीम इंडिया का स्क्वाड, सामने आई रिपोर्ट

Meg Lanning UP Warriorz WPL 2026
Advertisment