/newsnation/media/media_files/2026/01/04/shreyas-iyer-2026-01-04-20-12-04.jpg)
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer Fitness Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है. हालांकि बीसीसीआई साफ कर चुका है कि उपलब्धता सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के क्लीयरेंस पर निर्भर करेगी.
क्रिकबज के एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर तेजी से रिकवर कर रहे है, लेकिन अगर वो पहला मैच नहीं खेल पाते हैं, तो बचे दो या फिर एक मैच जरूर खेलते नजर आ सकते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि अगर अय्यर पहला वनडे मैच का हिस्सा नहीं बनते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग 11 में कौन लेगा. अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा है कि श्रेयस अय्यर के पहले वनडे मैच में खेलने के चांस 99 प्रतिशत है. ऐसे में अगर BCCI के सेंटर ऑफ एक्लीलेंस को एक प्रतिशत भी एक बात का शक है कि वो 100 ओवर का मैच खेल पाएंगे या नहीं, तो इसका पता विजय हजारे ट्रॉफी में चल जाएगा.
विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है कि वो टीम से जुड़ेंगे. अय्यर 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में रुतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है. हालांकि इसकी चांस बेहद ही कम है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए थे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर पिछले साल 2025 में अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह नंबर-4 पर ऋतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. गायकवाड़ ने दूसरे वनडे मैच में शतक भी लगाया था. इसके बाद गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है, जिसे लेकर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर सवाल भी खड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली के पास वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे नंबर-1 भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us