IPL 2025: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने जमकर सुर्खियां बटोरी. उन्होंने 14 साल की उम्र में शतक ठोका. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है.
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी बिहार के होनहार क्रिकेटर हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए एक मैच में बेहतरीन शतक ठोका. उन्होंने महज 35 गेंदों पर ये कारनामा किया. इसके बाद हर तरफ इस 14 साल के खिलाड़ी की सराहना होने लगी. हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने उन्हें बड़ी सलाह दी. उनका कहना था कि वैभव को ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट से प्यार करना चाहिए. साथ ही हेडन का ये भी कहना था कि वह एक दिन भारत के लिए जरूर खेल सकते हैं. ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब को मिला ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट, 23 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बैटर को किया साइन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रजत पाटीदार का खराब फॉर्म बन सकता है RCB के लिए सिरदर्द, 4 मैचों में बनाए हैं केवल 30 रन