IPL 2025: रजत पाटीदार का खराब फॉर्म बन सकता है RCB के लिए सिरदर्द, 4 मैचों में बनाए हैं केवल 30 रन

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के हौसले काफी बुलंद होंगे. हालांकि कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का सबब बन गया है.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के हौसले काफी बुलंद होंगे. हालांकि कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का सबब बन गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rajat Patidar's poor form can become a headache for RCB as he has scored 30 runs in 4 innings

IPL 2025: रजत पाटीदार का खराब फॉर्म बन सकता है RCB के लिए सिरदर्द, 4 मैचों में बनाए हैं केवल 30 रन Photograph: (X)

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय विजय रथ पर सवार है. उन्होंने बीते दिन एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी दी. इस जीत की बदौलत उन्होंने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. साथ ही वह प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है. हालांकि अंतिम-4 से पहले कप्तान रजत पाटीदार को अपना खोया हुआ फॉर्म वापस पाना होगा. उनके लिए पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं रहे. 

Advertisment

सीएसके के खिलाफ रहे फ्लॉप

बीते 3 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ पहले खेलकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि इसमें टीम के कप्तान रजत पाटीदार का योगदान ज्यादा नहीं रहा. दाएं हाथ के बल्लेबाज महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके लिए उन्होंने कुल 15 गेंदें खेली. उनकी पारी में एक चौका शामिल था. पाटीदार का स्ट्राइक रेट इस दौरान 73.33 का रहा. उन्हें मथीशा पथिराना ने सैम करन के हाथों कैच करवाया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी अभी भी प्लेऑफ से हो सकती है बाहर, इन 4 टीमों से रहेगा खतरा

पिछले 4 मैचों में केवल 30 रन

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में शानदार पारियां खेली. हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों से उनके फॉर्म में भारी गिरावट आई है. 31 वर्षीय बैटर के बल्ले से पिछले 4 मैचों में महज 30 रन आए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 12 है. पंजाब के खिलाफ उन्होंने ये पारी खेली थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध एक रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 रन और सीएसके के खिलाफ वह 11 रन ही बना सके. 

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रजत पाटीदार ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 10 पारियों में उन्होंने कुल 239 रन बनाए हैं. उनका औसत 23.90 का रहा है. वहीं आरसीबी के बल्लेबाज ने अब तक 140.58 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. आईपीएल 2025 में वह दो अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 64 है. साथ ही रजत फिलहाल एक भी दफा नाबाद नहीं लौटे हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, धर्मशाला की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा PBKS vs LSG मैच

IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment