'एमएस धोनी पापा की तरह हैं...' CSK ने खुलकर बताई दिल की बात...

IPL 2024 : श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने एमएस धोनी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि धोनी उनके पिता की तरह हैं...

IPL 2024 : श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने एमएस धोनी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि धोनी उनके पिता की तरह हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS DHONI

MS DHONI ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. 5 बार खिताबी जीत दर्ज कर चुकी चेन्नई का टीम कल्चर काफी अच्छा है. येलो आर्मी युवाओं को तराशकर सालों से चैंपियन बना रही है. अब इस बीच चेन्नई के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने एमएस धोनी को लेकर एक दिल जीतने वाला बयान दिया है. उनका कहना है कि एमएस धोनी उनके पिता की तरह हैं, जो उन्हें हमेशा सही और गलत बताते हैं...

पथिराना ने क्या कहा?

Advertisment

आईपीएल 2022 में मथीशा पथिराना को चेन्नई ने रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. तब से वह लगातार टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. अब आईपीएल 2024 के बीच पथिराना ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मेरे पिता के बाद, मेरे क्रिकेटिंग लाइफ में वह काफी हद तक मेरे पिता की भूमिका निभाते हैं. वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे कुछ सलाह देते हैं कि मुझे क्या करना है. जब मैं घर पर होता हूं, तो मेरे पिता भी यही करते हैं. मुझे लगता है कि यह काफी है. जब मैं मैदान में हूं और मैदान के बाहर हूं, तो वह मुझे बहुत सारी बातें नहीं बता रहे हैं. वह बस छोटी-छोटी बातें बता रहे हैं, लेकिन इससे बहुत फर्क पड़ता है और इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिलता है." 

धोनी ने बहुत कुछ सिखाया

पथिराना ने आगे बताया, "मैंने एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा है. पहली चीज जो मैंने उनसे सीखीं वो है विनम्रता और कहीं ना कहीं ये उनकी सफलता का एक बड़ा कारण है. जब मैं आईपीएल में आया, तो एक बच्चे की तरह था और कोई भी मुझे जानता नहीं था. लेकिन, उन्होंने मुझे ट्रेन किया और काफी सारी चीजें बनाईं और सिखाईं. अब मुझे पता है कि किसी भी टी-20 मैच में कैसा प्रदर्शन करना है और मैच में अपने 4 ओवरों को कैसे बैलेंस करना है. एमएस ने ही मुझसे कहा कि मैं खुद को अगर फिट रखूं, तो मैं अपने देश के लिए बहुत ही हासिल कर सकता हूं."

ये भी पढ़ें : BCCI Secretary Jay Shah Salary : सचिव जय शाह को BCCI से नहीं मिलती कोई सैलरी, जानें फिर किस तरह होता है भुगतान

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. IPL 2024 pl Matheesha Pathirana cricket news in hindi indian-premier-league-2024 indian premier league
Advertisment