BCCI Secretary Jay Shah Salary : सचिव जय शाह को BCCI से नहीं मिलती कोई सैलरी, जानें फिर किस तरह होता है भुगतान

BCCI Secretary Jay Shah Salary : बीसीसीआई सचिव जय शाह को सालाना सैलरी के रूप में कितने रुपये मिलते हैं? सच्चाई जानकर आप भी चौक जाएंगे...

BCCI Secretary Jay Shah Salary : बीसीसीआई सचिव जय शाह को सालाना सैलरी के रूप में कितने रुपये मिलते हैं? सच्चाई जानकर आप भी चौक जाएंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
BCCI Secretary Jay Shah Salary news

BCCI Secretary Jay Shah Salary( Photo Credit : Social Media)

BCCI Secretary Jay Shah Salary : बीसीसीआई सचिव जय शाह फुल एक्शन में रहते हैं. प्लेयर्स की सैलरी की बात हो या टीम सिलेक्शन की, हर जगह आपको जय शाह दिखते हैं. साल 2019 में बीसीसीआई का सचिव बनाया गया है. वह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट भी हैं और वह होम मिनिस्टर के बेटे हैं. ऐसे में कभी ना कभी तो आपके दिमाग में ये बात आई होगी कि सचिव जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई कितनी सैलरी देता होगा? मगर, आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए बीसीसीआई जय शाह को कोई सैलरी ही नहीं देता है...

Advertisment

BCCI सचिव जय शाह की सैलरी?

क्या आपको मालूम है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई की तरफ से कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती है. सिर्फ सचिव को ही नहीं बल्कि बीसीसीआई के जितने भी अधिकारी हैं, उनकी कोई मासिक या सालाना सैलरी सैलरी नहीं है.

अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे पॉसिबल है... लेकिन, आपने बिलकुल सही पढ़ा, इन अधिकारियों को सैलरी तो नहीं मिलती, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों के लिए अन्य कई सुविधाएं हैं और उन्हें मीटिंग अटेंड करने, कहीं पर ट्रेवल करने और बाकी अन्य चीजों के लिए सुविधाएं दी जाती हैं.

बोर्ड के अधिकारियों को देश में किसी भी मीटिंग को अटैंड करने के लिए 40 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से एलाउंस मिलता है, जबकि विदेश में होने वाली मीटिंग्स के लिए तकरीबन 80 हजार रुपये प्रति दिन अधिकारियों को मिलते हैं. इसका मतलब जय शाह को भी एक मीटिंग अटैंड करने के लिए इतने ही पैसे मिलते हैं.

मिलती हैं कई सुविधाएं

मीटिंग के लिए मिलने वाले एलाउंस के अलावा, हर अधिकारी को ट्रेवल करने के लिए बोर्ड की तरफ से बिजनेस क्लास की टिकट भी मिलती है. ये सुविधाएं बीसीसीआई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कुछ अन्य टॉप ऑफिशियल्स को ही मिलती हैं. आपको बता दें, सचिव जय शाह (Jay Shah) एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, वहां से भी उन्हें मीटिंग के हिसाब से एलाउंस मिलता है. 

ये भी पढ़ें : Ajit Agarkar Salary : चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर को मिलते हैं इतने करोड़, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi bcci ipl-news-in-hindi BCCI Secretary Jay Shah Salary Jay Shah Salary Secretary Jay Shah Salary जय शाह जय शाह सैलरी Jay Shah ki Salary kitni hai
      
Advertisment