/newsnation/media/media_files/2025/05/14/aLhou5qxyitifYXelBss.jpg)
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, आईपीएल 2025 से बाहर हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इस टीम के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है. ब्रेक के बाद इस टीम का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा. हालांकि उससे पहले इस फ्रेंचाइजी को करारा झटका लगा है. उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो चुका है.
जैक फ्रेजर मैकगर्क हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के युवा ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक 23 वर्षीय बैटर ने अपनी फ्रेंचाइजी को इसकी जानकारी दी.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब इस सीजन में और कोई मैच नहीं खेलेंगे. दरअसल पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया था. जिसके चलते कई विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए. साथ ही अब वह दुबारा भारत नहीं लौटना चाहते हैं. उसी कड़ी में मैकगर्क ने ये बड़ा कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'ये किस लाइन में आ गए', प्रेमानंद महाराज के यहां डिजिटल माला फेरते दिखे कोहली, फैंस का रिएक्शन मजेदार
आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2025 जैक फ्रेजर मैकगर्क के लिए बेहद खराब गुजरा. ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस सीजन कुल 6 मुकाबले खेले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने महज 55 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 9.17 का रहा. साथ ही दाएं हाथ के बैटर ने 105.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर इस सीजन 38 रहा.
रिप्लेसमेंट का किया गया ऐलान
दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. इस फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है. दिल्ली ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी. मुस्तफिजुर को कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क की कमी पूरी करने के लिए साइन किया है. स्टार्क के भी भारत लौटने की संभावना बेहद कम है. हालांकि वह अधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुए हैं.
यहां देखें पोस्ट:
Mustafizur Rahman is back in 💙❤️ after two years!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 14, 2025
He replaces Jake Fraser-McGurk who is unavailable for the rest of the season. pic.twitter.com/gwJ1KHyTCH
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका