/newsnation/media/media_files/2025/05/17/KhOeD6kkaXLVHPMXODV3.jpg)
m chinnaswamy stadium drainage Photograph: (Social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की जंग काफी रोमांचक हो चुकी है और हर एक मैच टीमों के लिए काफी अहम हो चला है. अब एक हफ्ते के लिए स्थगित हुई कैश रिच लीग 17 मई को बेंगलुरु में RCB vs KKR मैच के साथ फिर से शुरू हो रही है. मगर, फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि बेंगलुरु में दो-तीन से बारिश हो रही है और शनिवार की रात, मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, ये बात किसी से छिपी नहीं है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना कमाल का है कि बारिश रुकने के बाद जल्दी से मैच शुरू हो सकता है. तो आइए आपको चिन्नास्वामी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम के बारे में डीटेल में बताते हैं.
45 करोड़ रुपये किए गए खर्च
भारत में मौजूद तमाम स्टेडियमों में मौजूद ड्रेनेज सिस्टम की तुलमा में चिन्नास्वामी स्टेडियम सबसे बेहतर माना जाता है, जिसकी वजह से बारिश रुकने के कुछ ही घंटे में मैच शुरू हो जाता है. 2015 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक टेस्ट मैच खेला गया था. उस मैच में 81 ओवर का खेल होने के बाद बारिश आ गई थी और मैच को रद्द करना पड़ा था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टेस्ट मैच के कैंसिल होने के बाद ही कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने 2016 से 2017 के बीच 7 महीनों के अंदर स्टेडियम में सब एयर सिस्टम इंस्टॉल कराया. ये जो आपने वीडियो में पानी सोखने की क्षमता देखी, ये इसी सिस्टम की देन है.रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिस्टम को लगाने में करीब 4.5 करोड़ रुपये का खर्च आया था.
Chinnaswamy Stadium has the best sub-air drainage and aeration system in the world♥️
— Ⓤನೌನ್_ಮಂದಿ💛❤️ (@unknown_trio) May 17, 2024
Let's hope for the best✌🏻#RCBvCSK#CSKvRCB#RCBvsCSK@RCBTweetspic.twitter.com/cj5h4WIfkf
17 मई को कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम?
RCB vs KKR मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो शनिवार को बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना है. बेंगलुरु का मौसम पिछले 2-3 दिनों से खराब है और अब शनिवार की रात 80% बारिश की संभावना है, जो इस मैच का मजा खराब कर सकती है. मैच के दौरान तापमान 28 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 83% तक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत सकती है RCB vs KKR मैच, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही