IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले खिलाड़ी अलग-अलग टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. कोई गेंद से कहर बरपा रहा है तो कोई बल्ले से चौकों-छक्कों की बारिश कर रहा है. इसी बीच साउथ अफ्रीका 20 लीग में लखनऊ सुपर जाइटंस के एक खिलाड़ी ने ओपनिंग करते हुए कमाल की पारी खेली है. ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के हैं. बता दें कि मैथ्यू ब्रीट्ज़के पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने जा रहा है.
IPL 2025 के लिए LSG का हिस्सा है मैथ्यू ब्रीट्ज़के
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइटंस ने 23 साल के साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के को उनके बेस प्राइस 75 लाख में खरीदा. वो साउथ अफ्रीका 20 लीग में डरबन सुपर जाइंटस के लिए खेलते हैं. उन्होंने पहले ही मैच में कमाल तूफानी पारी खेली है.
SA20 लीग में खेली तूफानी पारी
SA20 लीग में डरबन सुपर जाइंटस अपना पहला मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में डरबन सुपर जाइंटस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.डरबन सुपर जाइंटस के लिए मैथ्यू ब्रीट्ज़के और ब्राइस पार्सन्स ओपनिंग करने उतरे. दोनों ओपनर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. फिर सेनुरन मुथुसामी ने मैथ्यू ब्रीट्ज़के को आउट किया.
LSG के लिए आईपीएल 2025 में कर सकते हैं कमाल
मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 20 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा.IPL 2025 में मैथ्यू ब्रीट्ज़के से LSG को काफी उम्मीदें होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: ऐसे तो धुरंधर बल्लेबाज हैं विराट कोहली, लेकिन आज तक चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं कर पाए ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत के बनाए ये 2 अनोखे रिकॉर्ड अभी भी है अटूट, धोनी-रोहित सब रह गए गए पीछे