IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ से अब लखनऊ सुपर जायंट्स भी बाहर हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई. अब प्लेऑफ में चौथे नंबर के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच जंग होगी. वहीं गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही IPL 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
IPL 2025 के प्लेऑफ से लखनऊ की टीम बाहर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है. लखनऊ ने अब तक 12 मैचों में से सिर्फ 5 मैच जीता है. टीम के पास अभी 10 अंक है. ऐसे में लखनऊ की टीम अपने बचे दोनों मैच जीत भी लेती है तो भी वो सिर्फ 14 अंक पर पहुंचेगी. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैचों में 7 जीतकर पहले ही 14 अंक और अच्छे प्लस रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि लखनऊ की नेट रन रेट माइनस में है.
मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी प्लेऑफ के लिए जंग
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के चौथे नंबर के लिए जंग देखने को मिलेगी. मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 13 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. MI और DC का 2-2 मैच बचा हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि एक मैच दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलना है. ऐसे में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर लेगी, लेकिन अगर दिल्ली दोनों मैच जीत जाती है और मुंबई एक मैच हार जाती है तो 14 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब ने प्लेऑफ में बना ली है जगह
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने 18 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल किया. जबकि सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाई है. जबकि पंजाब किंग्स ने 12 मैचों में 17 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वलीफाई किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जिम्बाब्वे के सिर्फ गिने-चुने खिलाड़ी ही खेल पाए हैं आईपीएल, इस नंबर के प्लेयर बनेंगे ब्लेसिंग मुजरबानी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप पर कौन जमाएगा कब्जा? एक ही टीम के 2 खिलाड़ियों में जंग