LSG IPL 2025 Schedule: इस दिन LSG खेलेगी अपना पहला मैच, एक नजर पूरे शेड्यूल पर
IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है, आइए जानते हैं टाटा आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा शेड्यूल.कब, कहां और किसके खिलाफ होगा मुकाबला. खेल समाचार
LSG IPL 2025 Schedule: IPL 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन खेलेगी LSG अपना पहला मैच, ऐसा है पूरा शेड्यूल Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. इस बार लीग की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में केकेआर और आरसीबी के मुकाबले से होगी, जबकि फाइनल 25 मई को इडेन गार्डन्स में होगा. लखनऊ की टीम अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. बीसीसीआई ने 16 फरवरी को पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है, आइए जानें लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा शेड्यूल कब कहा और किसके खिलाफ खेलेगी मैच.
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था. केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने 14 में से 7 मैच जीते और 7 हारे थे. नेट रन रेट अच्छा नहीं होने की वजह से टीम को सातवें नंबर पर सीजन को खत्म करना पड़ा था. प्लेऑफ में भी टीम जगह नहीं बना पाई थी. खेल समाचार