logo-image

IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम में किए कई बदलाव, LSG की ऐसी है पूरी स्क्वॉड

Lucknow Super Giants IPL 2024 : आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने टीम में कई बदलाव किए हैं. टीम पिछले सीजन में फाइनल तक भी नहीं पहुंच पायी थी.

Updated on: 02 Mar 2024, 05:07 PM

नई दिल्ली:

Lucknow Super Giants IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज होने एक महीने से भी कम का समय बचा है. आईपीएल 2024 के पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा और चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2024 से पहले कई बदलाव किए हैं. टीम ने हाल ही में निकोलस पूरन को टीम का उपकप्तान बनाया था. अब LSG ने सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने असिस्टेंट कोच के नाम का ऐलान किया है. टीम ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूजनर को अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार, 1 मार्च लांस क्लूजनर (Lance Klusener) को अपना साथ जोड़ा. इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस तक पहुंचाई. आपको बता दें कि, लांस क्लूजनर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ भी बतौर बैटिंग कोच काम कर चुके हैं. क्लूजनर टीम में हेड कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच एस. श्रीराम के साथ काम करेंगे. लैंगर का भी लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ यह पहला साल होने वाला है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को एंडी फ्लावर की जगह टीम का हेड कोच बनाया गया है.

केएल के खेलने पर सस्पेंस

बता दें कि केएल राहुल के दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं. केएल राहुल ने आईपीएल 2023 के भी शुरुआती मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन इसके बाद वे चोटिल होकर बाहर हो गए. इसके बाद टीम की कमान क्रूणाल पांड्या ने निभाई थी. हालांकि इस बार केएल राहुल मैदान पर उतर सकते हैं. राहुल बीते दिनों इलाज के लिए लंदन गए हैं. राहुल की मैदान पर कब वापसी होगी, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा फैसला, एडेन मार्करम की जगह ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

कोच से लेकर सपोर्टिंग स्टाफ में ये दिग्गज हैं शामिल

आईपीएल 2024 में केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे. निकोलस पूरन उपकप्तान होंगे. जस्टिन लैंगर हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे. लांस क्लूजनर असिस्टेंट कोच हैं. मोर्ने मॉर्कल को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि जॉन्टी रोड्स फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. प्रवीण तांबे टीम के स्पिन कोच हैं. इसके साथ ही एमएसके प्रसाद को भी सपोर्ट स्टाफ में रखा गया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की फुल स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, अरशद खान.