LSG vs SRH( Photo Credit : News Nation)
Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Live Score: आईपीएल में आज (7 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें लखनऊ के बीच यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आईपीएल 2023 के पिछले 9 मैचों में यह पहली बार है जब टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले बैटिंग का फैसला किया है.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2023 में अब तक सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. इस मैदान पर अब तक 31 टी20 मुकाबलों खेले गए हैं जिसमें 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स के लिए ज्यादा अनुकूल माना जाता है. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद.
#SRH have won the toss and elect to bat first against #LSG at Lucknow.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
Live - https://t.co/07o0jVbgvA#TATAIPL#LSGvSRH#IPL2023pic.twitter.com/qIVKQ8uO7J
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: मैच के बाद विराट कोहली से मिले शाहरुख खान, सिखाया ‘झूमे जो पठान’ के डांस स्टेप
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.