logo-image

LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ और हैदराबाद की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम, इन्हें चुने कप्तान!

आज हैदराबाद अपने नियमित कप्तान एडम मार्कराम के साथ खेलने उतरेगी.

Updated on: 07 Apr 2023, 05:59 PM

नई दिल्ली:

Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad dream 11 prediction: आईपीएल में आज (7 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमें लखनऊ के बीच यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने पहले मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि हैदराबाद अपना पहला मैच हार गई थी. आज हैदराबाद अपने नियमित कप्तान एडम मार्कराम के साथ खेलने उतरेगी. ऐसे में मार्कराम अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. वहीं लखनऊ की टीम अपने घर के पिच का फायदा उठाना चाहेगी. आइए जानते हैं इस मैच में किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: मैच के बाद विराट कोहली से मिले शाहरुख खान, सिखाया ‘झूमे जो पठान’ के डांस स्टेप

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2023 में अब तक सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. इस मैदान पर अब तक 31 टी20 मुकाबलों खेले गए हैं जिसमें 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स के लिए ज्यादा अनुकूल माना जाता है. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11/टॉप फैंटेसी टीम (LSG vs SRH Dream 11 Prediction): 

कप्तान - निकोलस पूरन

उप-कप्तान - निकोलस पूरन

विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज - ग्लेन फिलिप्स, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन

ऑलराउंडर - वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज- मार्क वुड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 (LSG vs SRH Playing XI)

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान.

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.