/newsnation/media/media_files/2025/04/01/b1PwGtXxKInGE2C2ZHZt.jpg)
LSG vs PBKS live update Photograph: (social media)
LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ अपने घरेलू मैदान यानि इकाना स्टेडियम में सीजन का पहला मैच खेल रही है. जहां, टॉस हारकर LSG ने 171 का स्कोर बोर्ड पर लगाया है. अब यदि पंजाब को जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें 172 रन बनाने होंगे.
LSG ने बनाए 171/7 रन
इकाना स्टेडियम में PBKS के साथ खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. इस मैच में ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. दूसरे ओपनर एडेन मार्करम भी 28 रन ही बना पाए. कप्तान ऋषभ पंत 5 गेंद पर 2 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. निकोलस पूरन ने LSG की वापसी कराई, जब उन्होंने 30 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए.
Innings Break!#PBKS got off to a strong start ☝
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
But #LSG fought back with some firepower 🔥
Who will bag the 2⃣ points? 🤔
Updates ▶ https://t.co/j3IRkQFrAa#TATAIPL | #LSGvPBKS | @LucknowIPL | @PunjabKingsIPLpic.twitter.com/RnM23KBBFv
उसके अलावा आयुष बडोनी ने 33 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया. डेविड मिलर 18 गेंद पर 19 रन बनाकर गए. अब्दुल समद ने 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 27 की कैमियो इनिंग खेली और LSG को 171 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बोर्ड पर लगाए हैं.
अर्शदीप सिंह ने की शानदार गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, खासतौर पर उन्होंने जिस तरह से विकेट चटकाए थे, उसे देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाएगी. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 3, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: GT के खिलाफ खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, 114.67 के औसत से बना दिए हैं इतने रन
ये भी पढ़ें:IPL 2025: RCB मैच से पहले ऑटो रिक्शा में बेंगलुरु घूमने निकल पड़े जोस बटलर, खुद शेयर की फोटो
ये भी पढ़ें:IPL Record: कौन है वो चौथा खिलाड़ी जो धोनी, रोहित और विराट की तरह 18 साल से खेल रहा आईपीएल