LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। प्लेऑफ की रेस में अब हर मुकाबला अहम होता जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों ही टीमें मैदान पर पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी। लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। लखनऊ की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का पासा पलटने की ताकत रखते हैं। आइए जानते हैं लखनऊ के वो 3 खिलाड़ी जो मुंबई के खिलाफ मैच विनर शाबित हो सकते हैं.
निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स के कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। अब तक उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 189 रन बनाए हैं। पूरन ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। जहां कई दिग्गज बल्लेबाज फेल हो रहे हैं, वहीं पूरन लगातार रन बना रहे हैं। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में नंबर 1 हैं। तेज गति और अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने की उनकी क्षमता उन्हें किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए खतरनाक बनाती है। पूरन इस मैच में भी रन बना सकते हैं और अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
2. मिचेल मार्श
लखनऊ ने इस बार अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया है. मिचेल मार्श टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. मिचेल मार्श ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. मिचेल मार्श ने 3 मैचों में 124 रन बनाए हैं. हालांकि पिछले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था, लेकिन मिचेल मार्श ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी बड़ी पारी खेल सकते हैं. मार्श आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. अगर इस मैच में मार्श के बल्ले से बड़ी पारी निकलती है तो एलएसजी अपना दूसरा मैच जीत सकती है.
3. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन बाद में रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ में शामिल किया गया। और अब उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर के खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाजी में भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर भी आज के मैच में LSG के लिए मैच विनर शाबित हो सकते हैं
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल