New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/01/artical-1-44.jpg)
LSG vs DC ( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
LSG vs DC ( Photo Credit : News Nation)
Lucknow Super Giants and Delhi Capitals: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा. लखनऊ सुपर जायटंस की दूसरी बार कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालेंगे. जबकि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे. आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायटंस का शानदार प्रदर्शन रहा था. ऐसे में वह जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. वहीं पंबाज किंग्स के कुछ खिलाड़ी अभी टीम से जुड़ें नहीं हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ आज के मैच में उतरती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हुए केन विलियमसन
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए भी अनुकुल मानी जाती है. हालांकि रिकॉर्ड को देंखे तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चेज करने वाली टीम पर भारी पड़ी है. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. इकाना स्टेडियम में अब तक खेले गए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
गौरतलब है कि लखनऊ ने पिछले साल आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू किया था. ऐसे में अबतक लखनऊ और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 2 ही मैच खेले गए हैं. और इन दोनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video
Source : Sports Desk